खरगोश का शिकार कर पार्टी मना रहे सात आरोपी गिरफ्तार .22 राइफल, और बड़ी मात्रा में कारतूस भी किये बरामद

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन थाना खकनार पुलिस को खापरखेड़ा में वन्य जीव खरगोश का शिकार कर मारकर खा रहे 7 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 13/03/23 की रात्रि में खकनार थाना पुलिस के गश्ती दल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम खापरखेड़ा से लगे हुए जंगल में कुछ शिकारी वन्य जीव का शिकार खेल रहे है और मारे गए शिकार को पकाकर खा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी खकनार संजय पाठक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गश्ती दल के एएसआई मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मौके के पर लिए रवाना किया। टीम द्वारा वन विभाग के फोर्स को भी साथ में लिया गया। संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम खापरखेड़ा से 8 आरोपियों को वन्य जीव खरगोश का शिकार करते पकड़ा। आरोपीगण मौके पर एक मृत खरगोश मिला जिसे गोली लगी हुई थी व उसकी गर्दन कटी हुई थी। आरोपियों के पास तीन बंदूकें जिनमें एक .22 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, एक एयरगन और बड़ी मात्रा में कारतूस मिला जिन्हें जप्त किया गया। बाद पुलिस द्वारा आसपास तलाशी लेने पर पतीले में खरगोश का पकाया हुआ मांस एवं पूर्व में किए गए शिकार खरगोश एवं मोर के अवशेष मिले है। आरोपियों का अपराध वन्यजीव के शिकार से संबंधित होने से वन विभाग की टीम को पकड़े गए आरोपी, शिकार एवं जप्त हथियार अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किए गए।

 

Author: Dainik Awantika