इंदौर नगर पालिका निगम में भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी और अधिकारी कितने बेखौफ
इंदौर नगर पालिका निगम में भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी और अधिकारी कितने बेखौफ है,इसका एक बड़ा उदहारण सामने आया है..मामला यह है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 9 की कमला नेहरू कालोनी में अटल द्वारा बनाया गया था.. पिछले साल इस द्वार पर एल्यूमीनियम की एसीपी शीट लगाई गई थी, जो काम निगम की मद से करवाया गया था..अब भ्रष्टाचार की कहानी यही से शुरू होती है..जिसमें प्रवेश द्वार पर एसीपी शीट लगाने के लिए निगम ने काम हो जाने और एक कार्यक्रम के जरिए लोकार्पित होने में बाद इसके टैंडर जारी किए, जबकि यह काम पिछले साल 25 दिसम्बर के पहले ही हो गया और भाजपा के नेताओं ने प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी कर दिया। 25 दिसंबर 2022 को जिस काम का लोकार्पण किया,उसका टैंडर इस साल 19,जनवरी को निकाल दिया गया..इसकी शिकायत नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने निगम आयुक्त को की थी…जांच के बाद निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बेड क्रमांक 9 के जोनल अधिकारी अवधेश जैन को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया..इस आदेश के बाद नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने निगम में व्याप्त घोटालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है..नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है और यह मामला इसी की बानगी है…चिंटू चौकसे ने आरोप लगाते हुए कहा कि समय के साथ निगम में जारी करप्शन के मामले सामने लाते रहेंगे..नेता प्रतिपक्ष ने इस पूरे घटनाक्रम को आधार बनाकर बीजेपी शासित नगर निगम पर निशाना साधा है ।
बाईट –चिंटू चौकसे,नेता प्रतिपक्ष,नगर निगम