उज्जैन भेरूगढ़ जेल घोटाला ट्रेजरी की टीम भी पहुंची उज्जैन जेल और ट्रेजरी मे कागज खंगाले
कोष एवं लेखा विभाग की भोपाल से आई टीम ने आज भेरूगढ़ जेल और कोषालय में जाकर दस्तावेज खंगाले। टीम ने दोनों जगह से जरूरी दस्तावेज एकत्रित किए।
सेंट्रल जेल भेरूगढ़ में जेल कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से करोड़ों रुपए निकाले जाने का मामला उजागर होने के बाद डीजीपी जेल द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है। इसके लिए डीआईजी जेल मंसाराम पटेल के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम उज्जैन आई हुई है जो मामले की जांच कर रही है। इधर आज भोपाल से कोष एवं लेखा विभाग के अधिकारियों की टीम भी उज्जैन पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने भेरूगढ़ जेल और कोठी स्थित कोषालय जाकर जरूरी दस्तावेज एकत्रित किए। वही जेल विभाग की टीम से भी मिलकर चर्चा की। डीआईजी जेल मंसाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया। वही भोपाल से आए कोष एवं लेखा विभाग के संयुक्त संचालक विश्वजीत झरिया ने बताया कि फिलहाल जरूरी दस्तावेज एकत्रित किए जा रहे हैं जिसकी जांच करने के बाद ही जांच की दिशा तय होगी।
बाइट
विश्वजीत झरिया संयुक्त संचालक