10 गांवों की बिजली काटने के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

तराना। ब्लाक कांग्रेस कमेटी तराना के नेतृत्व एवं समस्त कांग्रेस संगठन की उपस्थिति में विधायक महेश परमार के निर्देशन के विधानसभा क्षेत्र के करीब 10 गांवों की बिजली काटने के विरोध में एवं जनसमस्याओं और किसानो भाईयों की प्रमुख समस्याओ को लेकर विघुत मंडल आॅफिस तराना पर एकत्रित होकर अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान नप अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार,ब्लॉक अध्यक्ष गजराज सिंह,पार्षद पवन बारौठ, नप उपाध्यक्ष कामिल, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष निमिष जिंदल,राजेश मालवीय,तेज करण दांगी, एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika