इंदौर पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन स्थापित करने का प्रयास जारी

इंदौर विकास प्राधिकरण विकास कार्यों और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन स्थापित करने का प्रयास कर रहा है..अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आईडीए ने अभिनव पहल की है..दरअसल खजराना चौराहा पर आईडीए फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने जा रहा है,इस प्रोजेक्ट की जड़ में कई पुराने और हरे भरे वृक्ष भी आ रहे है,जिन्हें हटाना पड़ेगा…हालांकि आईडीए इन वृक्षों की सुपर कोरिडोर पर पुनर्स्थापना करने जा रहा है..जिसके पूर्व बकायदा हटाने जाने वाले वृक्षों का विधि विधान के साथ पूजन किया गया..आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि हमारे धर्म में वृक्षों को देव तुल्य माना गया है,इसलिए विकास कार्यों के लिए हटाए जाने वाले वृक्षों को सुपर कॉरिडोर पर पुनर्स्थापित किया जा रहा है,जबकि नए स्थान पर प्रत्यारोपित किया जाने वाले वृक्षों की देखरेख के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे ।

बाईट –जयपाल सिंह चावड़ा,अध्यक्ष,आईडीए

Author: Dainik Awantika