इंदौर नगर निगम के झोनल अधिकारी और उपयंत्री निलंबित

इंदौर नगर पालिका निगम ने झोनल अधिकारी अवधेश जैन और उपयंत्री दुबे को आयुक्त प्रतिभा पाल बे निलंबित कर दिया है..दरअसल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 9 की कमला नेहरू कालोनी में अटल द्वारा बनाया गया था.. पिछले साल इस द्वार पर एल्यूमीनियम की एसीपी शीट लगाई गई थी, जो काम निगम की मद से करवाया गया था..इसके प्रवेश द्वार पर एसीपी शीट लगाने के लिए निगम ने काम हो जाने और एक कार्यक्रम के जरिए लोकार्पित होने में बाद इसके टैंडर जारी किए, जबकि यह काम पिछले साल 25 दिसम्बर के पहले ही हो गया था..उसका टैंडर इस साल 19,जनवरी को निकाल दिया गया..इसकी शिकायत नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने की थी,शिकायत सही पाने पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने अवधेश जैन और उपयंत्री प्रवीण दुबे को निलंबित कर दिया है…इसी के साथ आयुक्त प्रतिभा पाल ने यह अधिनस्थों को यह संदेश भी दिया है कि गड़बड़ करने पर सख्ती झेलने के लिए तैयार रहे।

बाईट –प्रतिभा पाल,आयुक्त,नगर निगम

Author: Dainik Awantika