लाड़ली बहना योजना का मिशन तेजी पर
इंदौर में लाड़ली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ कर दिया है। वार्डवार शिविर लगाकर महिलाओं की समग्र आईडी को आधार से लिंक किया जा रहा है। बैंक खातों को भी आधार से लिंक किया जा रहा है। इस कार्य में एमपी आनलाइन तथा कियोस्क सेंटर की मदद भी ली जा रही है।सरकार ने तय किया है कि एमपी ऑनलाइन तथा कियोस्क सेंटर पर ई केवायसी का कार्य निशुल्क होगा।
..इसी से जुड़े मसले पर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने कियोस्क सेंटर संचालकों के साथ बैठक की..बैठक के दौरान सभी को इस योजना से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने और उसका खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाने संबंधी जानकारी भी दी ।
बाईट –प्रतिभा पाल,आयुक्त,नगर निगम