लाडली बहन योजना में महिलाओं को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
इंदौर | मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ पात्र महिलाओं को मिल सकें,इसके लिए तैयारियां तेज हो गई है..लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं के लिए ई –केवायसी करवाना अनिवार्य है..इंदौर नगर पालिका निगम ने इसकी जानकारी के लिए कैंप लगाना शुरू किया है…हालांकि इन शिविरों में पहुंच रही महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,क्योंकि तकनीकी परेशानियों के कारण महिलाओं को घंटों तक खड़े रहना पड़ रहा है,लेकिन फिर भी ई –केवायसी नहीं हो पा रही है ।
इधर नगर निगम का कहना है कि जल्द ही तकनीकी दिक्कतें ठीक हो जाएगी,जिससे योजना से जुड़ा काम सुगम हो जाएगा ।