कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा को लेकरआयोजन समिति ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है।
उज्जैन | कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा को लेकर महापौर और आयोजन समिति ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है।
धार्मिक नगरी उज्जयिनी में अप्रैल माह में प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा करने जा रहे हैं। जिससे पहले उज्जैन नगर निगम की ओर से महापौर लगातार कथा को सफल बनाने और तैयारियों में जुटे हुए हैं । इसी के चलते महापौर मुकेश टटवाल ने आयोजन समिति के सदस्यों सहित पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया है। और यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बात कही है। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव महापुराण कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश विदेश से धर्म नगरी में आने वाले हैं सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा उज्जैन पुलिस हाथों में रहेगा जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है।
बाइट सतेंद्र कुमार शुक्ला
बाइट मुकेश टटवाल महापोर
बाइट सत्यनारायण चौहान पार्षद समिति सदस्य