मकान खाली करवाने पहुंचे बैंक अधिकारियों को पीटा, केस दर्ज
इंदौर। नीलाम मकान का सामान खाली करवाने गए बैंक अफसरों की पिटाई कर दी गई ।महिला पुलिसकर्मियों के सामने ही महिला अफसरों से अभद्रता की गई।करीब एक किमी तक दौड़ा दौड़ा कर डंडे से पिटाई की गई ।पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। एरोड्रम टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक शाखा प्रबंधक मीरा एसडी वर्मा की शिकायत पर विनोद यादव और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। मीरा महारानी रोड स्थित यूको बैंक की शाखा प्रबंधक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अमन रेसीडेंसी नयापुरा(एरोड्रम) निवासी विनोद यादव के मकान पर बैंक का लोन था। किस्तें न भरने पर बैंक ने मकान नीलाम कर दिया। रजिस्ट्री के पूर्व मकान को खाली करवाना था। मीरा वर्मा, अमीन, महिला पुलिसकर्मी और असिस्टेंट मैनेजर हितेंद्र बंसल, चपरासी नंदकिशोर मकान खाली करवाने गए थे। इस दौरान मंगलवार को विनोद ने विवाद दिया और पुलिसकर्मियों के सामने ही मारपीट कर दी। बंसल और चपसारी जान बचा कर भागे, लेकिन आरोपित करीब एक किमी तक पीछा करते रहे।
गुडों ने मचाया उत्पात: आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियो के कांच फोड़े
इंदौर। विजय नगर इलाके में दो बदमाशों ने मंगलवार रात अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैरेज के बाहर खड़ी 8 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इतना ही नही आरोपियों ने सड़क पर खड़े वाहनों पर भी पत्थर बरसाए। रात में जब रहवासी बाहर निकले तो आरोपी उनके घरों पर भी पथराव कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने लोकेश बोखरे निवासी अंजनी नगर की शिकायत पर करण पुत्र अशोक निवासी प्रकाश चंद्र सेठी नगर, मोहन शूटर और उसके साथियों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने, अवैध वसूली करने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। लोकेश के मुताबिक उनका गैरेज है। बगीचे में रहवासियों की गाड़ियां खड़ी रहती है।