जीपीएफ घोटाले को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय भैरवगढ़ जेल पर किया प्रदर्शन

जीपीएफ की राशि में हुए घोटाले को लेकर जेल अधीक्षक को हटाने की मांग करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय भैरवगढ़ जेल पर प्रदर्शन किया है।

उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में जीपीएफ की राशि का घोटाला हुआ है । आरंभिक जांच में यह घोटाला करीब ₹13 करोड़ का बताया जा रहा है। घोटाले को लेकर जहां एक ओर भोपाल से आई टीम जांच कर रही है तो वहीं दूसरी ओर शहर कांग्रेस कमेटी ने भी मोर्चा खोल दिया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्रीय भैरवगढ़ जेल पर प्रदर्शन किया। यहां जांच टीम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। मांग की गई है कि जेल अधीक्षक उषा राजे को हटाया जाए। यदि 24 घंटे में उनकी मांग नहीं मानी गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।

Author: Dainik Awantika