खंडवासुरा में पुलिया निर्माण की के खिलाफ ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
बड़नगर। तहसील के ग्राम खंडवासुरा में चामला नदी पर बड़ी पुलिया निर्माण हेतु वर्ष 2016 से ग्रामीण जन प्रयासरत है। जिसके संबंध में कई बार ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से चर्चा की साथ ही आंदोलन भी किये। जिसका सुखद परिणाम रहा कि मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने ग्रामवासियों की समस्या को देखते हुए इस वर्ष 2023-24 के बजट में उक्त पुलिया निर्माण को स्वीकृति प्रदान की लेकिन कुछ लोग पुलिया निर्माण में बाधा उत्पन्न करने पर आमादा हैं और ज्ञापन देकर व गलत विरोध दर्ज कराकर उक्त स्वीकृति को निरस्त करने पर आमादा है। उक्त आरोप सांसद प्रतिनिधि गजेंद्रसिंह राजावत ने एक ज्ञापन के माध्यम से लगाते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी आकाशसिंह को गुरुवार को सोपा। ज्ञापन के माध्यम से खंडवासुरा के ग्रामीणों ने बताया कि खडवासुरा में स्वीकृति पुलिया निर्माण से आसपास के अनेक गांव लाभान्वित होंगे। ज्ञापन के दौरान अर्जुनसिंह, लाखनसिंह, राजेंद्रसिंह, शंकरसिंह, बनेसिंह, मानसिंह, रणजीतसिंह, कमलसिंह आदि उपस्थित थे।