आदिवासी समुदाय और पुलिस के बीच हुए बवाल के बीच विधायक कांतिलाल भूरिया ने लगाया बड़ा आरोप

महू में आदिवासी समुदाय और पुलिस के बीच हुए बवाल के बीच कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने बड़ा आरोप लगाया है…कांतिलाल भूरिया ने कहा कि राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने घटना में शामिल आरोपी को संरक्षण देने का प्रयास किया,जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए…कांतिलाल भूरिया ने इस मामले में पुलिस और बीजेपी की भूमिका पर भी सवाल उठाए है,साथ ही पूरे घटनाक्रम की सीबीआई से जांच की मांग भी है..।

 

वियो–कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढा ने भी पूरे मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है,उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक तरफ मामले में 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया,दूसरी तरफ युवती की मौत का कारण करंट लगना बताया गया है,मेढा ने सवाल उठाया है कि पुलिस को गोली चलाने का आदेश किसने दिया..मेढा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं को महू जाने से रोका जा रहा है ।

 

घटना के बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने महू में डेरा डाल रखा है,प्रशासन ने इस बवाल के बीच मारे गए शख्स के परिवार को 10 लाख की सहायता राशि प्रदान की ।

बाईट–कांतिलाल भूरिया,कांग्रेस विधायक