बुरहानपुर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधायक शेरा भैया ने जंगल अतिक्रमणकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग
बुरहानपुर जिले के नेपानगर के जंगल मे अतिक्रमण का मुद्दा मप्र विधानसभा में नेपानगर तहसील के ग्राम नावरा के तहत आने वाले घाघरला के जंगल में पसरे अतिक्रमण, वन कटाई का मुद्दा उठाया गया। यह मामला बुरहानपुर ठाकुर सुरेंद्रसिंह शेरा भैया ने उठाया।
वॉइस ओवर 01:- बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक शेरा भैया ने कहा- आज विधानसभा में वन कटाई का मामला उठाया गया। नेपानगर, नावरा रेंज में सैकड़ों हेक्टेयर जंगल अतिक्रमणकारी साफ कर चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए। जब यह मुद्दा हमनें सदन में उठाया तो सरकार बात करने को तैयार नहीं है, क्योकि यह लड़ाई जंगल काटकर जमीन हथियाने की है। हमारा सवाल है कि जंगल में अतिक्रमण क्यों कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही, लेकिन सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है। हाल ही में यहां फोर्स पर हमला हो चुका है। बता दें कि विवाद आदिवासियों और अतिक्रमणकारियों के बीच है। चूंकि अतिक्रमणकारी भी आदिवासी हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी सख्त कदम उठाने से बच रहा है। घाघरला जंगल के पास एक स्कूल है। यहां फोर्स तैनात है। ग्रामीण लगातार कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जाए। अभी अतिक्रमणकारी जंगल में मौजूद हैं। गांव वालों में आक्रोश है। दूर जंगल में पहाड़ी से अतिक्रमणकारी व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं। दरअसल यह सब केवल वन कटाई के लिए नहींए बल्कि जमीन हथियाने के लिए हो रहा है। कारण. सीएम की वनाधिकार पट्टे की घोषणा । इसके बाद लगातार वन कटा है, विधानसभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के मुद्दे पर सदन वॉकआउट किया गया। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में यह मुद्दा लम्बे समय से उठाया जा रहा है। इसे लेकर बुधवार को बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में वॉकआउट कर सरकार से इसे लागू करने की मांग की।
बाइट 01:- ठाकुर सुरेंद्र सिंह, निर्दलीय विधायक।