ब्यावरा सिटी पुलिस थाना ने पकड़ा शातिर चोर को पुलिस चोरी का माल भी किया बरामद
राजगढ़ ब्यावरा सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरियादी फनीराज पिता किशन मूदडा निवासी होण्डा शोरूम के पास स्थित मकान में अज्ञात चोर ने मंदिर में रखे पित्रदेव के सोने का पेंडल कीमत 25 हजार एवं नए कपड़े कीमत 5 हजार रूपये चोरी कर लिए। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी जितेंद्र सोंधिया 28 साल निवासी श्यामपुर थाना मक्सूदनगढ़ जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सोने का पेंडल व नए कपड़े जप्तकर आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी है।