राजवाडा पर सिटी बस पास सेंटर शुरू, महापौर बोले- जरुरत पड़ी तो और भी सेंटर खोलेंगे
महापौर ने यात्रियों को अपने हाथों से पास भी बांटे
नगर प्रतिनिधि इंदौर
इंदौर का दिल कहे जाने वाले राजवाड़ा पर गुरुवार को सिटी बस पास सेंटर की शुरूआत हुई। महापौर व एआईसीटीएसएल बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने फीता काटकर इस सेंटर की शुरूआत की। इसके साथ ही यहां आने वाले यात्रियों को अपने हाथों से पास भी बांटे। यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए इस सिटी बस पास सेंटर की शुरूआत की गई। भविष्य में भंवरकुंआ इलाके में भी पास सेंटर खोलने की योजना है। अभी की स्थिति में देखे तो इंदौर में अब चार महापौर पास सेंटर खुल चुके है। जरुरत पढ़ने पर दूसरी जगह भी ये सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटरों की बात करें तो रोजाना करीब 600 यात्री इस पास योजना का फायदा उठा रहे है।
गुरुवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव राजवाड़ा पहुंचे। यहां बने सिटी बस पास सेंटर का विधि-विधान से पूजन कर उन्होंने फीता काटकर सेंटर की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्टूडेंट, दिव्यांग और सीनियर सिटिजन के लिए इंदौर नगर निगम और एआईसीटीएसएल की जो विशेष पास योजना है वह आसानी से लोगों तक पहुंचे, इसे देखते हुए पहले से विजय नगर में, एआईसीटीएसएल आॅफिस और कलेक्टर आॅफिस में पास जारी करने के सेंटर बने हुए है। एक नया सेंटर राजवाड़ा पर शुरू किया गया है क्योंकि ये इंदौर का केंद्र है और सबसे ज्यादा आवाजाही वाला क्षेत्र है। इसलिए महापौर पास सेंटर यहां शुरू किया गया है। भविष्य में हम भंवरकुंआ में भी सेंटर बनाने की प्लानिंग है, क्योंकि वह दूसरा ऐसा केंद्र है, जहां स्टूडेंट्स बहुत है। सेंटर की शुरूआत के मौके पर बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद रहे।