अमानक पॉलीथिन पर निगम की करवाई जारी
उज्जैन | नगर निगम उज्जैन द्वारा शहर में अमानक पॉलीथिन को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है पिछले दिनों नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य उपायुक्त संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए
क्विंटलओं की संख्या में पॉलिथीन जप्त कर लाखों रुपए की चालानी कार्रवाई की शहर में अमानक पॉलीथिन को लेकर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है शुक्रवार को नगर निगम स्वास्थ्य उपायुक्त संजेश गुप्ता द्वारा जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले गोपाल मंदिर क्षेत्र में जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य निरीक्षक गयूर अहमद के साथ कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में पॉलिथीन जप्त की | यहां गोपाल मंदिर क्षेत्र में फूल की दुकान लगाने वालों से पॉलिथीन जप्त करते हुए उन्हें आग्रह किया गया कि वह पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें एवं फूल एवं अन्य सामग्री कागज एवं कपड़े की थैली में ही दें साथ ही गोपाल मंदिर क्षेत्र में पूजन सामग्री बेचने वाले व्यापारियों से भी पॉलिथीन जप्त की गई उन्हें भी समझाई दी गई कि वह पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें लगातार नगर निगम द्वारा शहर में पॉलिथीन को लेकर कार्रवाई करते हुए जनजागृति की जा रही है