मंगलनाथ मन्दिर के सामने अतिक्रमण कर बनाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया

जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगलनाथ मन्दिर के सामने अतिक्रमण कर बनाई गई 20-25 अस्थाई दुकानों को हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विगत शुक्रवार को मंगलनाथ मन्दिर का निरीक्षण किया गया एवं इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे। एसडीएम कल्याणी पाण्डेय ने बताया कि मंगलनाथ मन्दिर के सामने के अस्थाई अतिक्रमणों को हटा दिया गया है।

Author: Dainik Awantika