एमपीईबी के पोल करंट हादसे में बड़ा खुलासा

उज्जैन | भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया हामा निवासी बबलू उर्फ बुलबुल राव की विद्युत पोल पर काम करते समय करंट लगने से एक दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में भैरव गढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था। इसी बात को लेकर मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर सबका पीएम होने के बाद शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे व कार्यालय के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सुपरवाइजर और आउटसोर्स कंपनी मेसर्स क्वेर्स कॉर्प लिमिटेड, बेंगलुरू पर
प्रकरण दर्ज व उचित कार्रवाई की मांग की थी। भैरवगढ़ पुलिस इस मामले मैं जांच कर रही है। इस मामले मैं नया मोड़ आ गया है।मेसर्स क्वेर्स कॉर्प लिमिटेड, बेंगलुरू के प्रतिनिधि आनद यादव का कहना है की बबलू राव हमारा कर्मचारी नही था। वो कैसे पोल पर चढ़ा और लाइनमैन का काम कर रहा था। इसकी जानकारी नहीं है। म.प्र. पश्चित क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत संचालन संधारण वृत्त उज्जैन में मेसर्स क्वेर्स कॉर्प लिमिटेड, बेंगलुरू के माध्यम से कुल 1818 कुशल/अर्द्धकुशल/अकुशल कर्मचारी काम कर रहे है।

 

बाइट आनद यादव प्रतिनिधि