पूर्व सीएम कमलनाथ महू में उसके गांव पहुंचे भजपा को लिया आड़े हाथ
इंदौर महू | पिछले दिनों महू पुलिस की गोली से मौत का शिकार हुए आदिवासी शख्स भेरूलाल के परिवार से मिलने पूर्व सीएम कमलनाथ महू में उसके गांव पहुंचे। कमलनाथ के साथ नजदीकी क्षेत्रों के कांग्रेस विधायक बाला बच्चन और विजयलक्ष्मी साधो भी थी..जबकि आदिवासी संगठनों सदस्य भी कमलनाथ के साथ मौजूद थे.. पीड़ित परिवार से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने आश्वासन दिया कि परिवार को डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कांग्रेस पूरी तरह उनके साथ खड़ी हुई है।
इसके बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील नहीं है। यहां पर देश में निरंतर उन पर जुल्म हो रहे हैं मगर सरकार अपने गुणगान गाए जा रही है। कमलनाथ ने कहा कि जल्दी ही राज्य में कांग्रेस सरकार आएगी और वे इस स्थिति को ठीक करेंगे।इसके बाद कमलनाथ मंडलेश्वर की तरफ रवाना हो गए जहां उन्होंने मृतक युवती के घरवालों से मुलाकात की..हम आपको बता दे कि 15 मार्च की रात को महू तहसील के बढ़गौंदा चौकी पर लड़की की मौत के मामले में पथराव हुआ था। इस के चलते पुलिस ने गोलियां चलाएं जिसमें भेरूलाल की मौत हो गई तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। मामले में पुलिस ने जो FIR दर्ज की है उसमें मृतक युवक भेरूलाल को भी हत्या की कोशिश का आरोपी बनाया गया है इसके अतिरिक्त FIR में मृतक लड़की की मां बाप का भी नाम है।
बाईट –कमलनाथ,पूर्व मुख्यमंत्री