इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक: 6 घंटे बाद रिकवर
हैकर ने फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा
पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी
इन्दौर। इंदौर पुलिस की सरकारी वेबसाइट हैक कर ली गई थी। एक्सपर्ट्स ने इसे 6 घंटे में वापस रिकवर कर लिया है। हैकर्स ने एडिशनल एसपी जोन 2 के सभी अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। प्रदेश के डीजीपी और आईजी इंदौर की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को गलत तरीके से लगाया था। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था। फिलहाल पुलिस ने इस पर अभी कुछ बोलने से इनकार कर दिया है। आरोपियों की तलाश भी जारी है। मंगलवार को हैकिंग की खबर पता चलते ही इंदौर क्राइम ब्रांच की साइबर टीम हरकत में आ गईं थी। वह वेबसाइट रिकवर करने के बाद हैकर्स की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं। इस घटना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मीडिया से कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं।