पूर्व विधायक के वाहनों में तोड़फोड़, बदमाशों ने ईंट पत्थरों से गाड़ियों के फोड़े कांच,

आगर मालवा जिले में भाजपा के पूर्व विधायक के घर के बाहर दो चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक का घऱ नेशनल हाइवे के किनारे स्थित है। बदमाशों ने ईंट पत्थर से वाहनों के कांच तोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। ऐसी चर्चा है कि शनिवार जो हुई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की प्रतिक्रिया में घटना होने की आशंका जताई गई है। गोपाल परमार का कहना है कि शनिवार को शहर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाते हुए एक दो मंजिला मकान गिराया गया है। यह मकान जब बन रहा था उस समय उनके द्वारा इसका विरोध किया गया था। इसी अतिक्रमणविरोधी कार्यवाही की प्रतिक्रिया में उक्त तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। उनका कहना है कि वह हमेशा से गैर वाजिब अतिक्रमण के विरोधी रहे हैं।

Author: Dainik Awantika