उमराह करने जा रहे कोटवार दंपत्ति को नगरवासियों ने विदाई
रुनीजा। आज छोटी-छोटी बात पर संप्रदायिक तनाव होना , हिंदू मुसलमान की बातें करना आम बात हो गई है। वही चामुंडा धाम गजनी खेड़ी नगरवासियों ने एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत आपसी भाईचारे की एक मिसाल पेश की है। इसी गांव में एकमात्र पठान परिवार विगत कई वर्षों से रह रहा है।और याकूब भाई पठान ने कोतवाल पद पर रहकर यहां के गांव वासियों की सेवा की और 35 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने के पश्चात अपनी पत्नी मुन्नीबी के साथ उमराह करने जा रहे हैं पठान दंपति को पूरे नगर वासियों ने अपने परिवार की तरह बैंड बाजों के पुष्प वर्षा कर नगर भ्रमण करवाया और जगह-जगह स्वागत कर उन्हें विदा किया। इस अवसर पर पंचायत परिवार द्वारा सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह राठौर , उप सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद मालवीय , जनपद सदस्य सुनील यादव ,पूर्व सरपंच श्याम माली , रुनिजा के सचिव राजेन्द्र भाबोर सहितपंच गण ने स्वागत पुष्प वर्षा की। इसी प्रकार से पाटीदार समाज की ओर से चारभुजा मंदिर पर , माली समाज की ओर से माली समाज के मंदिर पर स्वागत किया ।इसके अलावा जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर पठान दम्पति को धूमधाम से विदा किया ।इस अवसर पर पठान परिवार की ओर से सहायक सचिव अमजद पठान ,अनवर पठान, अयूब पठान, औरवसीम पठान ने भी इस विदाई समारोह में आए समस्त आगंतुक अतिथियों , रिश्तेदारों साथ-साथ नगर वासियों का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। सभी को भोज करवाया।