एक्सीडेंट में घायल मरीज को सिविल अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, जिनकी ड्यूटी थी वे नदारद रहे
सुसनेर सिविल अस्पताल में रविवार की रात एक्सीडेंट में घायल युवक का इलाज करने अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने से लोगों ने विरोध जताया। इमरजेंसी में रहने वाले डॉक्टर ड्यूटी से नदारद होने से मरीज को इलाज नहीं मिल पाया। जिसके बाद स्थानीय मीडिया व जनप्रतिनिधि के पहुचने पर दूसरे डॉक्टर ने 30 मिनिट बाद पहुँचकर मरीज का का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया। दरअसल मादु विश्वकर्मा निवासी लटूरी गुजर को लटूरी जोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद परिजन घायल मादु को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले। जिस पर विरोध शुरू हो गया। जिसके बाद करीब 30 मिनिट बाद डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी ने अस्पताल पहुँचकर घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बाइट- प्रह्लाद विश्वकर्मा
मरीज के परिजन
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया