चिमनगंज मंडी में नीलामी बंद , नाराज किसानों ने किया चक्का जाम
उज्जैन चिमनगंज मंडी में गेहूं की समर्थन मूल्य से कम कीमत मिलने से किसान भड़क उठे और उन्होंने नीलामी का बहिष्कार करते हुए आगर रोड पर चक्का जाम कर दिया। नाराज किसानों का कहना था कि मंडी के अधिकारी व्यापारियों के साथ मिले हुए हैं।
स्थानीय चिमनगंज मंडी में इन दिनों गेहूं की खरीदी की जा रही है। जिसके चलते मंडी में गेहूं की भरपूर आवक बनी हुई है। आज भी सैकड़ों किसान नीलामी के लिए गेहूं लेकर मंडी पहुंचे। सुबह नीलामी शुरू होने पर जब व्यापारियों ने समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर गेहूं की बोली लगाई तो किसान भड़क उठे उन्होंने इसका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया और नीलामी बंद करवा कर नारेबाजी शुरू कर दी। खबर मिलने पर एसडीएम कल्याणी पांडे मंडी पहुंची जहां उन्होंने नाराज किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी किए जाने पर अडे रहे। बाद में नाराज किसानों ने आगर रोड पर चक्का जाम कर दिया। कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ का कहना था कि सरकार अन्नदाताओं का शोषण कर रही है। वही किसानों का कहना था कि मंडी के अधिकारी व्यापारियों के साथ मिले हुए हैं। इधर एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि फिलहाल ओपन मार्केट में गेहूं की खरीदी की जा रही है । समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 25 मार्च से शुरू होगी।
राजेंद्र वशिष्ठ कांग्रेस नेता
बहादुर सिंह आंजना किसान
कल्याणी पांडे एसडीएम