सफाई कर्मियों ने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगाया मनमानी व शोषण का आरोप
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने हाजरी रजिस्टर पर बेवजह अनुपस्थिति लगाने और नोटिस जारी करने को लेकर नगर पालिका का घेराव किया। सफाई कर्मचारी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि से बात करना चाहते थे मगर काफी देर तक अध्यक्ष प्रतिनिधि अपने चेंबर से बाहर नहीं आए, एक पार्षद द्वारा समझाने पर वह चेंबर से बाहर तो आए मगर सफाई कर्मचारी की बात सुनने से साफ इंकार कर दिया, सफाई कामगारों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि पर मनमानी करते हुए सफाई कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाया। सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बाल्मीकि ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बस स्टेशन का निरीक्षण करने गए थे। तो उन्हे वहा पर सफाई कर्मचारी सफाई करते नहीं मिले, दिलीप बाल्मीकि का कहना है कि जिस दिन सफाईकर्मी काम पर नहीं गए उस दिन की अनुपस्थिति लगाना चाहिए था मगर नोटिस जारी करते हुए 10 दिन की ऐपसेंड लगाना कहां का न्याय है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि कल 5 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कामगार संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जाएगा और काम बंद हड़ताल की जाएगी।
बाइट:-दीपक बाल्मीकि ब्लॉक अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ