ग्राम कुलाला में नाली निर्माण का कार्य हुआ शुरू
टोंक खुर्द । ग्राम पंचायत कुलाला में विकास कार्यों की शुरूआत हो गई है ग्राम पंचायत चुनाव हुए को कई महीने बीत चुके हैं इसके बाद भी अभी तक कई पंचायतो में विकास कार्य शुरू नही हुए हैं। इसी के चलते सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम कुलाला में मुख्य मार्ग की नाली का निर्माण स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत किया जा रहा है। जिससे की गांव में मच्छर न पनपे व स्वच्छता बनी रहे। जिसको देखते हुए श्री राम मंदिर के मुख्य मार्ग से होते हुए यह नाली स्मारक तक बनाई जा रही है जिससे कि अब गांव में रोड पर पानी ना आएगा एवं ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल पाए एवं गांव में पानी के कारण बनने वाले मच्छर भी कुछ हद तक कम होंगे। जिसकी गांव का विकास में नजर आने लगेगा।
सरपंच प्रतिनिधि तेज यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में इस तरह के निर्माण कार्यों की शुरूआत हमने की हैं जिससे गांव के सहित आसपास के कई गांव के लोगों को इस समस्या से नहीं जुझना पड़ेगा और हम आगामी 5 साल में कई विकास कार्य करेंगे। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य करण सिंह यादव,उपसरपंच अर्जुन यादव, कांतिलाल यादव, पूर्व सरपंच मुकेश मालवीय,अखिलेश यादव, संतोष शर्मा उपस्थित थे।