बारिश के साथ गिरे ओले ,किसानों पर जबरदस्त गिरी गाज
इंदौर पिछले दो दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ऐसे ओले गिरे की कई जिले कश्मीर बन गए है..इस हालत में किसानों पर जबरदस्त गाज गिरी है..किसानों के लिए भारी बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है. कई जिलों में ओलावृष्टि की वजह से गेहूं, चना, सरसों की तैयार फसलें खराब हो गई हैं…प्रदेश सरकार भी किसानों को राहत देने की तैयारी में जुट गई है..इसी बीच कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने किसानों को तत्काल राहत की मांग उठाई है..जीतू पटवारी ने कई ओला प्रभावित इलाकों का दौरा कर यह मांग की है कि सरकार बिना सर्वे करवाए,10 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से किसानों के खातों में राशि भेजे ।
बाईट –जीतू पटवारी,विधायक