ग्रामीण इलाकों में भारी बिजली के बिल विधायक जीतू पटवारी ने खोला मोर्चा
इंदौर के ग्रामीण इलाकों में भारी भरकम बिजली के बिल आ रहे है..जबकि भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कुर्की जैसी कार्रवाई भी की जा रही है..इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मोर्चा खोल दिया है…लोगों की इन्हीं समस्याओं को लेकर जीतू पटवारी विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की..अधिकारियों से चर्चा के बाद जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि एक तरफ स्थाई मकान वालों को कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है,जबकि जिनके यहां कनेक्शन है,उनके यहां हजारों के बिजली के बिल आ रहे है..राशि जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई की जा रही है..जीतू पटवारी ने अपने इन आरोपों के साथ प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा ।
बाईट–जीतू पटवारी,विधायक