बेनतीजा रही बैठक – जारी रहेगा तहसीलदारों का सामूहिक अवकाश

इंदौर। सोमवार को 50 से अधिक मप्र राजस्व अधिकारी संघ के सदस्यों ने भोपाल में एकत्रित होकर राजस्व मंत्री और प्रमुख सचिव राजस्व से मुलाकात कर अपनी मांगों के समर्थन मे चर्चा की। पुरजोर तरीके से उन मांगों को माने जाने का अनुरोध भी किया। शासन की ओर से 3 सूत्रीय मांग के निराकरण हेतु आश्वासन देकर तहसीलादारों से सामूहिक अवकाश से लौट आने के लिए कहा गया । नतीजतन, बिना कोई ठोस कदम उठाए शासन ने जिस तरीक़े से सामूहिक अवकाश को call off के लिये कहा गया , उसे संघ कार्यकारिणी ने एकमत होकर अमान्य करते हुए सामूहिक अवकाश को यथावत जारी रखने का निर्णय लिया है। लिहाजा सभी संघ साथियों ने 3 दिवस के सामूहिक अवकाश को जारी रखते शासकीय कार्यो से दूर रह कर संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया है। यानि तहसीलदारों का सामूहिक अवकाश जारी फिलहाल जारी रहेगा।