मप्र में 190 पुलिस वाले बलात्कार के आरोपी
ग्वालियर में सबसे ज्यादा, इंदौर में 31 पुलिसवालों पर रेप केस , विधानसभा में जीतू पटवारी के सवाल पर मिला जवाब
भोपाल। पुलिस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू माने जाते हैं, लेकिन मप्र पुलिस के कई जवान कई संगीन आरोपों से घिरे हुए हैं। बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में 190 आरोपी पुलिसकर्मी हैं। इनमें ग्वालियर में सबसे ज्यादा पुलिस कर्मियों पर रेप के केस चल रहे हैं। यह आंकड़ा कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सवाल के जवाब में गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दिया है।
पुलिस में आरक्षक से लेकर अधिकारी तक 190 बलात्कार के आरोपी हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 28 बलात्कार के आरोपी ग्वालियर में हैं। जबकि ग्वालियर-चंबल रेंज पुलिस में 44 बलात्कारी हैं। जो प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। इंदौर शहर और देहात मिलाकर 31 पुलिसकर्मियों पर बलात्कार के आरोप हैं।
बलात्कार के मामले में ग्वालियर में 28, ग्वालियर चंबल रेंज में 44, इंदौर शहर में 17, इदौर देहात में 14 और भोपाल में 16 पुलिस वालो पर केस दर्ज हुए है जब रक्षकों पर ही संगीन आरोप लगे हैं।
12 सालों में 45 एनकाउंटर, 42 सिर्फ ग्वालियर जिले में
प्रदेश में साल 2010 से 2022 के बीच 45 एनकाउंटर हुए हैं, इनमें से 42 एनकाउंटर सिर्फ ग्वालियर जिले के हैं । जो चौंकाने वाला आंकड़ा है। पटवारी के सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने बताया कि 12 साल की अवधि में विवेचना के दरमियान हवालात में 13 मौत हुई हैं। जबकि इसी अवधि में 31 लोगों ने हवालात में आत्महत्या की है।