महिला का पति सऊदी में , सास ससुर ने निकाला घर से, महिला पहुची थाने

उज्जैन |अब महिला शिकायत लिए बच्चों को साथ लेकर थाने के लगा रही चक्कर

उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला चार दिन से थाने के चक्कर लगा रही है। महिला की शिकायत यह है कि उसके पति के सऊदी जाने के बाद सास ससुर और उसके परिजनों ने उसे उसी के घर से बेदखल कर दिया है।
गांधीनगर की रहने वाली समरीन खान ने बताया कि 11साल पहले उसका विवाह इमरान ख़ान निवासी गांधीनगर से हुआ था। शादी के बाद पति नौकरी के लिए सऊदी अरब चले गए। वे साल में एक दो बार आते हैं। अभी चार महीने पहले भी पति आए और कुछ दिन रहकर वापस चले गए। पति के वापस जाने के बाद सास ससुर और अन्य परिजनों ने लड़ाई झगड़ा कर घर से निकाल दिया। शुक्रवार को बेटे की परीक्षा थी उसका स्कूल बैग व अन्य सामान भी ससुराल में रखा हुआ है। ससुराल में मुझे घर के अंदर नहीं जाने दिया इसके कारण बेटे ने परीक्षा भी नहीं दी। समरीन ने बताया वह पहले बेगम बाग स्थित अपने मायके गई यहां से माता पिता को साथ लेकर चिमनगंज मंडी थाने पर शिकायत की लेकिन कोई क्षेत्रीय नेता के कहने पर पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही है। समरीन ने सीएम हेल्प लाईन पर भी शिकायत दर्ज़ कराई है।