प्लास्टिक फ्री सिटी बनाने के लिए कालेज के स्टूडेंट्स ने की पहल ,निगम गेट पर किया नुक्कड़ नाटक
इंदौर शहर स्वच्छता में सिरमौर है,जबकि अब शहर को प्लास्टिक फ्री सिटी बनाने के लिए प्रयास जारी है..इस बीच प्लास्टिक फ्री सिटी के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स आगे आए है..महाराजा रंजीत सिंह कालेज के स्टूडेंट्स ने इसके लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया और इसके जरिए लोगों को प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत करवाया..नगर निगम मुख्यालय के समीप किए गए इस नुक्कड़ नाटक के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पहुंचे और सभी ने मिलकर कपड़ों की थैलियों के इस्तेमाल पर जोर दिया ।