नूतन दीक्षित साध्वी सिद्धमपूर्णा श्रीजी का हुआ पहला मंगल प्रवेश

सुसनेर मंगलवार को नूतन दीक्षित साध्वी सिद्धमपूर्णा श्रीजी का बेंड बाजो व डीजे के साथ पहला मंगल प्रवेश हुआ। मंगल यात्रा मंडी चोराहे से प्रारम्भ हुई जो अनेक मार्गो से होती हुई। बड़ा जैन मंदिर पहुँची। यात्रा का जगह पर श्रावक-श्राविकाओ द्वारा अक्षत स्वास्तिक, गहुली बना, श्रीफल चढ़ाकर मंगल आशीर्वाद ग्रहण किया गया। साथ ही नगरवासियो व जैन समाजजन ने साध्वी के स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। बताते चले कि संयमी तिलगोता जिसका दीक्षा समारोह नलखेड़ा में 18 मार्च को हुआ था। दीक्षा के प्रश्चात साध्वी का नगर में मंगलवार को प्रथम मंगल प्रवेश हुआ जो अनेक मार्गो से होता हुआ जैन धर्मशाला पहुँचा जहां पर मंगल प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika