सट्टे में लुटाया व्यपारियो का पैसा, आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार

इंदौर |

चांदी के 2 क्विंटल जेवर की हेराफेरी:जेवर लेकर बेच दिए पर नहीं लौटाया पैसा, रिश्तेदार के यहां से पकड़ाए आरोपी पिता-पुत्र

इंदौर के सराफा कारोबारी पिता-पुत्र ने यहीं के दूसरे सराफा कारोबारियों के साथ एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी कर दी। पैसे नहीं मिलने से पांच माह से परेशान हो रहे एक व्यापारी ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने जांच के बाद पिता-पुत्र पर केस दर्ज कर लिया।

पुलिस ने जब उन्हें तलाशा तो वे दुकान बंद कर जयपुर भाग गए। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को रिश्तेदारों के यहां से हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों व्यापारी पिता-पुत्र से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि दोनों पर सराफा व्यापारियों से करीब 200 किलो से ज्यादा चांदी की हेराफेरी की है। दोनों सराफा के ही सिद्धी विनायक कॉम्पलेक्स में राज ज्वेलर्स के नाम से फर्म है।

सराफा एसआई अक्षय खड़िया के मुताबिक केटी ज्वेलर्स के प्रवीण तिवारी की शिकायत पर इंद्रकुमार वर्मा और उसके पिता राजकुमार वर्मा निवासी अंजलि नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

प्रवीण तिवारी से आरोपियों ने 72 किलो से ज्यादा चांदी के जेवर लिए थे। इन जेवरों का आरोपी ने पेमेंट तय समय पर नहीं किया। पुलिस ने जांच के बाद दोनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों जो जेवर बाजार से उठाए थे, वे दूसरे व्यापारियों को बेचकर कमाई कर ली। इस पैसे को उन्होंने क्रिकेट के सट्‌टे में लगाया। बचा पैसा प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर दिया।

200 किलो से ज्यादा की चांदी गला दी
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को जानकारी लगी है कि दोनों ने सराफा के व्यापारियों कुलदीप, नीतेश व अन्य व्यापारियों से 200 किलो से अधिक की चांदी की हेराफेरी की है। इंद्रकुमार और राजकुमार ने उधारी पर माल लेकर कहीं और बेच दिया। मामले में पुलिस ने लिखित शिकायतों पर जांच शुरू की है।

दिवाली पर हुई थी मुलाकात
व्यापारी प्रवीण ने पूछताछ में बताया कि दीवाली पर इंद्रकुमार उनके पास आया। इंद्रकुमार पहले बैंक से पेंमेट करता था। करीब चार माह तक उसने इसी तरह का विश्वास कायम रखा। लेकिन फिर एक दिन कहा कि मेरे कुछ रुपए बाजार से आना बाकी हैं। इस भरोसे में आकर प्रवीण ने उसे चांदी के 72 किलो जेवर ले गया। लेकिन पेमेंट को लेकर टरकाता रहा। इसी बीच सराफा से उन्हें जानकारी लगी कि ऐसे ही पिता पुत्र ने अन्य व्यापारियों के साथ हरकत की है। राजकुमार कुछ साल पहले ही ऐसी ही ठगी कर चुके हैं।

प्रॉपर्टी और क्रिकेट के सट्‌टे में लगा दिया पूरा पैसा
पुलिस को जानकारी लगी कि इंद्रकुमार और उसके पिता राजकुमार ने व्यापारियों के साथ की गई ठगी के बाद चांदी के जेवर गुजरात और राजस्थान के व्यापारियों को बेच दिए हैं। यहां से मिला पैसा उन्होंने क्रिकेट के सट्‌टे में लगा दिया। कुछ प्रॉपर्टी भी खरीदी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में और खुलासे किए जाएंगे। इधर सराफा व्यापारियों का कहना है कि पीड़ितों की संख्या और बढ़ सकती है।