ग्वालियर में रात को भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर आए

 

ग्वालियर। दिल्ली-एनसीआर समेत ग्वालियर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके लोगों ने मंगलवार रात 10.20 बजे के करीब महसूस किए। भूकंप के झटके ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोगों ने महसूस किए। थाटीपुर स्थित माधवराव सिंधिया एन्क्लेव में रहने वाले डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि रात 10.20 बजे के करीब सीलिंग फैन हिलने लगा। दूसरी मंजिल में रहने वाले कर्मवीर आर्या का कहना था कि भूकंप के झटके महसूस होते ही उनकी कॉलोनी में रहने वाले सभी लोग घरों से बाहर निकल आए। सिटी सेंटर में रहने वाले डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि वह आठवीं मंजिल पर रहते हैं, भूकंप के झटके महसूस होते ही परिवार सहित नीचे उतर आए। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।