12 शहरों में होंगे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच

5 अक्टूबर को होगी शुरूआत, 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
ब्रह्मास्त्र दुबई

पहली बार पूरी तरह भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की तारीखें सामने आ चुकी हैं। इसके मुकाबले भारत के 12 शहरों में आयोजित होंगे। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। हर चार साल में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो ने एक रिपोर्ट में वर्ल्ड कप के आयोजन की तारीखें और वेन्यू की जानकारी दी है, हालांकि दुनिया में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अधिकृत रूप से किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है।

Author: Dainik Awantika