आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर कार्रवाई, दस्तावेजों की जांच जारी
धार। धार नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर डीके जैन के घर पर शनिवार सुबह लोकायुक्त इंदौर की टीम ने कार्रवाई की हैं, लोकायुक्त के अधिकारी आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर जांच करने पहुंचे है। कार्रवाई के लिए बनाई गई टीम में 3 डीएसपी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित है। धार के साथ ही इंजीनियर के इंदौर स्थित घर पर भी कार्रवाई के लिए दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं, बताया जा रहा हैं कि धार के शासकीय निवास सहित अन्य स्थानों पर मिलाकर 15 से ज्यादा रजिस्ट्री मिली है, जो उनके परिजनों के नाम पर भी दर्ज है। कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीएसपी षिवसिंह यादव ने बताया कि धार व इंदौर निवास पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई हैं, शुरूआती जांच में कई बैंकों की कुल 15 पासबुक मिली हैं, जिनका मिलान किया जा रहा है। इसके साथ ही सोने के आभूषण व म्यूचुअल फंड से संबंधित जानकारियां भी जुटाई जा रही है। श्री यादव के अनुसार शासकीय वेतन से ज्यादा करीब 112 प्रतिषत अधिक की संपत्ति होने की जानकारी सामने आई हैं, आय से अधिक संपत्ति होने के चलते प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।