इंदौर कलेक्टोरेट के बाबू ने किया चार करोड़ का घपला, अय्याशी में उड़ाए
इंदौर। शासन की वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था में कलेक्टर कार्यालय के एक बाबू ने ऐसी सेंधमारी कि पूरा प्रशासन हतप्रभ है। कलेक्टोरेट की लेखा शाखा के बाबू मिलाप चौहान ने शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों और राहत राशि के आनलाइन फेल हो चुके ट्रांजेक्शन का उपयोग कर अपने और दोस्तों के बैंक खातों में करोड़ों की राशि ट्रांसफर कर ली। उसने पत्नी, साले और कलेक्टर कार्यालय के कुछ अन्य कर्मचारियों के खातों में भी अवैध तरीके से सरकारी धन ट्रांसफर किया। बाद में यह पैसा निकाल लिया। यह घपला वह चार साल से कर रहा था और अब जाकर पकड़ में आया है। जिला प्रशासन की अब तक की जांच में पौने चार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आ चुका है। सरकारी धन की हेराफेरी कर वह इसे अय्याशी में खर्च करता रहा।