जेल प्रहरी के घर का ताला तोड़ा, गवन कांड का आरोपी है प्रहरी

उज्जैन  गबन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त

पुलिस ने आज भेरूगढ़ जेल में हुए करोड़ों रुपए के गबन के मुख्य आरोपी जेल प्रहरी के घर का ताला तोड़कर कार्रवाई की। इस दौरान गबन कांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त हुए हैं।

सेंट्रल जेल भेरूगढ़ में जेल प्रहरी बाबू रिपुदमन सिंह ने जेल कर्मचारियों के d.p.f. खाते से करोड़ों रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए थे। मामला उजागर होते ही बाबू अपने घर पर ताला लगा कर परिवार सहित फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इधर दोपहर को भेरूगढ़ पुलिस ने फरार जेल प्रहरी के घर का ताला तोड़कर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को गवन कांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं जिसमें जेल कर्मचारियों के डी पी एफ खाते के आवेदन पत्र शामिल हैं।

भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि फरार जेल प्रहरी रिपुदमन के घर से आज जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।

 

Author: Dainik Awantika