शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर भगत सिंह को किया याद
इंदौर आज शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि है,जिसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.. इस मौके पर इंदौर में सुबह से ही अलग-अलग कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया था कार्यक्रमों की शुरूआत भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई नेताओं और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने भगत सिंह प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया इस अवसर पर पुष्यमित्र भार्गव ने भगत सिंह की प्रतिमा का दूध से अभिषेक भी किया ।
माल्यार्पण समारोह के पश्चात सभी लोगों ने भगत सिंह के विचार और सिद्धांतों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की ।
आज देशभर में शहीदी दिवस मनाया जा रहा है…इंदौर में भी शहीदी दिवस पर सुबह से कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा…अलग अलग सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पहुंचे…जबकि गुरु सिंह सभा ने इस अवसर पर विशेष अरदास की..विशेष अरदास के माध्यम से देश की अखंडता और एकता को कायम रखने की प्रार्थना की गई ।
बाईट–जसवीर सिंह गांधी,महासचिव,गुरु सिंह सभा