मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जिला प्रशासन की पहल

बुरहानपुर | मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जिला प्रशासन की पहल – ‘‘भाभी भी होगी सशक्त सप्ताह‘‘ अंतर्गत महिलायें होगी सशक्त
अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित किया जायें कलेक्टर भव्या मित्तल ने ऑडिटोरियम में स्व सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया।

बुरहानपुर जिला प्रशासन की पहल ‘‘भाभी भी होगी सशक्त सप्ताह‘‘ अंतर्गत जिला प्रशासन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें घर से बाहर निकलने एवं योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। पहल का मुख्य उद्देश्य है कि, पात्र महिलाओं को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सकें। ‘‘भाभी भी होगी सशक्त सप्ताह‘‘ अंतर्गत वे महिलायें जो अपने घरेलू कामकाज, जिम्मेदारियों एवं अन्य कारणों से घर से बाहर नहीं निकल पाती है तथा योजनाओं के लाभ से वंचित रहती है। उन्हें प्रेरित करते हुए योजनाओं का लाभ दिलवाना ही जिला प्रशासन की मंशा है। यह बात कलेक्टर भव्या मित्तल ने आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में कही। विदित है कि आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत स्व सहायता समूह सदस्यों का लाड़ली बहना फार्म भरवानें हेतु प्रशिक्षण का आयोजन परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में किया गया, 25 मार्च से 650 स्थलों पर शिविरों का होगा आयोजन, शिविरों के सफलतम संचालन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य-दायित्व सौपें गए हैं, ई-केवायसी पूर्णतः निःशुल्क है। कियोस्क/सीएससी/आधार सेंटरों को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट धनराज पाटील