चैत्र नवरात्र पर्व पर तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन

राजगढ़ जिले के ब्यवारा नगर की प्रसिद्ध धार्मिक स्थली श्रीअंजनीलाल धाम पर चैत्र नवरात्र पर्व के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आध्यात्मिकता व्याख्यान के दौरान विद्वान आचार्यगणों ने अपने वक्ता मे कहा कि मेरा और तेरा का भेद समाप्त होना चाहिए और यह कब समाप्त होगा जब दिव्य दृष्टि प्राप्त होगी और यह दिव्य दृष्टि ऋषियों की परंपरा से प्राप्त होगी, राम के चरित्र से प्राप्त होगी राम के चरित्र का गुणगान करना होगा उसे पढ़ना होगा। भगवान शिव ने जीवन को बदल देने वाली राम की दिव्य कथा सुनाई थी, रामकथा एक ही है जितनी बार पढ़ते हैं एक नई दृष्टि प्राप्त होती है, राम के र में अग्नि तत्व, आ में सूर्य तत्व और म में चंद्रमा तत्व है जो काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि विकारों का नाश कर देता है। प्रतिदिन अलग-अलग विषय पर व्याख्यान दिए जा रहे, जिसे सैकड़ों श्रद्धालु रसास्वादन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे।

रिपोर्ट  मुकेश सक्सेना