जंगल कटाई से आक्रोशित कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
नेपानगर। नेपानगर वन परिक्षेत्र में बीते कई दिनों से जंगल कटाई लगातार की जा रही हैं इसको लेकर प्रदेश में यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार कट रहे जंगल को लेकर अब जिला कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में आज जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकताओं द्वारा नेपानगर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौहन सैनी ने किया। जिसमें उन्होंने कहा नेपानगर क्षेत्र घने जंगलों के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। लेकिन कुछ वर्षों से वनाधिकार अधिनियम के अन्तर्गत मिलने वाले पटटे की लालच में बाहरी आदिवासीयों की आड में भू-माफियाओं द्वारा लगातार जंगलों को काटा जा रहा है। जिसका हालिया उदाहरण नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घाघरला के जंगल है जिसे इन बाहरी अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो इन अतिक्रमणकारियों ने ग्रामीणों को डराना धमकाना दिया है। पुलिस प्रशासन और वन विभाग जब इन पर कार्रवाई करने गया तो इनके द्वारा ग्रामीणों और वन विभाग और पुलिस प्रशासन पर प्राण घातक हमला किया। कांग्रेस ने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधी पुलिस प्रशासन और वन विभाग को स्वतंत्र रूप से कार्रवाई नहीं करने दी जा रही है। लगातार हो रही जंगल कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड रहा है। जमीन का जल स्तर कम हो रहा है प्राण वायु कम हो रही है इस कारण आम जन के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से हो रही जंगल कटाई पर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही है कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी जिला प्रशासन को दी है। इस अवसर पर अजय रघुवंशी, डॉ विनोद पाटिल, सोहन सैनी, जगमित सिंह जॉली, नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटिल, नगर अध्यक्ष योगिता पाटिल,अनीशा पटेल,रूपाली सावकारे, लालचंद पटेल, प्रकाश सिंह बैंस, राजेश पटेल ( लारा ) विनोद पाल, दीपक गवई, सहित अन्य कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।