निमाड़ क्षेत्र में विशेष रूप से मनाया जा रहा गणगौर पर्व
मनावर |सिविल अस्पताल मनावर में विश्व क्षय दिवस का आयोजन किया गया । क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के लिए डॉक्टर संजय मुवेल अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई । टीबी से ग्रसित मरीजो को अल्ट्राटेक कंपनी के सौजन्य से मनावर एवं गंधवानी के 28 मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया गया। कंपनी द्वारा छह माह तक इन मरीजों को पोषण आहार किट प्रदाय किया जावेगा। डॉ संजय मुवेल द्वारा आम जनता से अपील की गई की क्षय रोग एक जीवाणु से होने वाला रोग है, जो कि आमतौर पर रोगी के संपर्क मैं आने से अथवा रोगी द्वारा इस्तेमाल किए गए साबुन ,तोलिए, बर्तन इत्यादि के उपयोग करने से हो सकता है। नियमित उपचार लेने से 6 माह में यह रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। इससे बचाव के लिए बाल्यावस्था में जीरो से 1 वर्ष की आयु में बच्चों को बीसीजी का टीका अवश्य लगाना चाहिए । इस अवसर पर अल्ट्राटेक कंपनी की प्रवीणा घोटकर, प्रिया सोनी तथा डॉक्टर सुनील देसाई , मुकेश पाटीदार , आनंद सिंह, कमल रावल, गौरव पाटीदार आदि उपस्थित थे