हजारों भक्तों ने किया हनुमान चालीसा का ढाई लाख पाठ, भक्ति का नशा सबसे ऊपर

इंदौर। पितृ पर्वत पर शनिवार को अनूठा आयोजन हुआ। यहां शाम को 51 हजार भक्तों ने एक साथ ढाई लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया। आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर व भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की अगुआई में हुआ। इसमें कई महा मंडलेश्वर व संत भी शामिल हुए। हनुमान चालीसा के पाठ शुरू करने के पहले कैलाश विजयवर्गीय ने वहां बैठे भक्तों को हाथों में जल लेकर अपने ऊपर छिड़कने को कहा, जिसके बाद गायक सुरेश वाडकर ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया। वाडकर के साथ पितृ पर्वत पर पहले से मौजूद हजारों से ज्यादा भक्तों ने पाठ की शुरुआत की। कैलाश विजयवर्गीय व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी माइक से हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Author: Dainik Awantika