विहिप में धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक को धमकी, सर तन से जुदा कर देंगे

इंदौर। विहिप से जुडें धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। बदमाशो ने एक लेटर उनकी गाड़ी के आगे वायपर में रख दिया। मामले में तिलक नगर को शिकायत की गई। जिस पर एक दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक संतोष वर्मा निवासी गोकुल रेसीडेंसी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धमकी भरा लेटर देने के मामले में केस दर्ज किया है। यह लेटर हरे रंग के लिफाफे में संतोष वर्मा की इनोवा कार नंबर MP-14-BE-1277 के वाईपर पर लगा हुआ था। जब वर्मा ने पत्र देखा तो उसमें वर्ग विशेष के खिलाफ किये जा रहे कामो से हटने के साथ धमकी भरे लहजे में लिखा था कि हम काफिर हैं, अगर कहना नही माना तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika