कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

नेपानगर | देशभर मे कांग्रेस जगह जगह प्रदर्शन कर रही है राहुल गांधी पर हुई कार्यवाही से नाराज कांग्रेसियों ने नगर के बाबा साहेब आंबेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध मै सरकार का पुतला दहन किया गया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोहन सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है जानबूझ कर षडयंत्रपूर्वक जानबूझ कर राहुल गांधी से डर कर उनकी सदस्यता को समाप्त कर दिया गया यह इतिहास की सबसे शर्मशार करने वाली घटना है पूर्व पार्षद व आदिवासी नेता रविन्द्र मसाने ने कहा कि देश में प्रजातंत्र व मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है देश में चोरी करने वाला आजाद है चोरी करवाने वाला शासक बना बैठा है और इन चोरो के खिलाफ बोलने वाला सजा भुगत रहा है। लेकिन अब कांग्रेस व पूरा विपक्ष राहुल गांधी के साथ है इस दौरान पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी सोहन सैनी, रविन्द्र मसाने, राधिका प्रसाद तिवारी, जगमीत सिंह जॉली, राजू दामु पाटील, किशोर राजपूत, मोहम्मद शकील, मोहन फिरके, सुरेन्द्र राठौर, युवा कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र मसाने, कमल अलावे, अफसार खान, राजेश पटेल, शांताराम ठाकरे, कैलाश पटेल, अंबादास सोनवाने, सुनील मोरे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष योगिता पाटील, इंदुबाई मसाने, विजय महोर, रविन्द्र गाड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट  धनराज पाटील

Author: Dainik Awantika