नरेन्द्र संघवी को पुन: जैन श्रीसंघ महातीर्थ का अध्यक्ष निर्वाचित

मक्सी। जैन समाज मक्षीजी द्वारा अच्छा कार्यकाल पूर्ण होने पर नरेन्द्र संघवी को पुन: जैन श्रीसंघ मक्षीजी महातीर्थ का अध्यक्ष चुना गया। नरेन्द्र संघवी ने अपने पूर्व के दो वर्ष में अपनी कार्यकारिणी के साथ मिलकर समाज हित के लिए किए गए अच्छे कार्यों को देखते हुए समाज जन की उपस्थिति में दोबारा अध्यक्ष चुना गया। नरेन्द्र संघवी को अध्यक्ष बनने पर समस्त जैन समाज,जैन श्रीसंघ मक्षीजी, नवरत्न परिवार, पार्श्व नवयुवक मंडल,गुरू सप्तमी महोत्सव समिति,पार्श्व महिला मंडल,नवरत्न श्राविका मंडल,नवकारपरिवार, द्वारा बधाई दी गई और मिलजुल कर अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया गया।

Author: Dainik Awantika