कोर्ट से बहार आते उषा राज के निकले आसू , बोली ‘ऐसा थोड़ी होता है

उज्जैन। जेल गबन कांड आरोपियों की बड़ी रिमांड अवधि

 

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए गमन कांड के आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज व जेल सिपाही रिपुदमन सिंह सहित अन्य तीन आरोपियों को न्यायालय में पेशकर 31 मार्च तक की रिमांड ली है। जानकारी देते हो सीएसपी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि भैरवगढ़ गमन कांड के 5 आरोपियों से और पूछताछ की जाना थी इसलिए आज न्यायालय में पेश कर 5 दिन की रिमांड ली गई है। इधर कोर्ट से बहार निकलते वक्त उषा राज आखो से आसू निकल आये और रोते हुए उषा राज ने कहा की पुलिस हमें फस रही हे और रिमांड के साथ जबरन मेरी बेटी को भी परेशां किया जा रहा हे यह सब कहते हुए उषा राज की आखे भर आय और वे रोने लगी

Author: Dainik Awantika